हादसे में पिता-पुत्री घायल
दुर्घटना. रामपुर-दासोरायडीह मार्ग पर बस से टकराई बाइक दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर रामपुर-दासोरायडीह के बीच एक लाइन होटल के पास एक बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक इंदरबनी के रहनेवाले प्रेमचंद मुर्मू अपनी पुत्री उषा किरण मुर्मू के साथ […]
दुर्घटना. रामपुर-दासोरायडीह मार्ग पर बस से टकराई बाइक
दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर रामपुर-दासोरायडीह के बीच एक लाइन होटल के पास एक बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक इंदरबनी के रहनेवाले प्रेमचंद मुर्मू अपनी पुत्री उषा किरण मुर्मू के साथ बाइक से दुमका की ओर आ रहे थे. उषा किरण एनसीसी कैडेट के रूप में आज एनसीसी बटालियन हेडक्वार्टर जा रही थी, जहां से उसे कोडरमा जाना था. इसी बीच बाइक बस से टकरा गयी. वह दूर फेंका गयी, जबकि उसके पिता बाइक समेत बस के नीचे आ गये.
बस के पहिये के अंदर वे घुस गये. पहिया उनके शरीर पर चढ़ता, इससे पहले चालक ने ब्रेक लगा दी. प्रेमचंद को गंभीर चोट आयी है. पैर और हाथ में गहरा जख्म हुआ है और हड्डी भी टूट गयी है. वहीं उषा किरण का सिर फट गया है. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से पहले सदर अस्पताल पहुंचाया, फिर स्थिति गंभीर देख सिउड़ी रेफर कर दिया.