जिस बस से उतरा,उसी ने कुचल दिया, हुई मौत
हादसा. पोड़ैयाहाट बस स्टैंड के पास हुई घटना सामान लेने उतरा था यात्री, चालक ने खड़ी बस को आगे बढ़ा दिया गोड्डा बाबूपाड़ा का रहने वाला था नरेश यादव पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे यात्री बस से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. […]
हादसा. पोड़ैयाहाट बस स्टैंड के पास हुई घटना
सामान लेने उतरा था यात्री, चालक ने खड़ी बस को आगे बढ़ा दिया
गोड्डा बाबूपाड़ा का रहने वाला था नरेश यादव
पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे यात्री बस से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम नरेश यादव (60 वर्ष) बताया जाता है. स्थानीय लोग घायल अवस्था में वृद्ध को उठा कर पोड़ैयाहाट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ शिवाकांत शर्मा ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, मौके का फायदा उठा कर चालक व खलासी फरार हो गये. पुलिस ने पुष्पांजलि बस को जब्त कर लिया है.
कैसे हुआ हादसा
गोड्डा से जसीडीह तक चलनेवाली यात्री बस नंबर जेएच-17डी/ 7421 पर सवार होकर गोड्डा बाबूपाड़ा निवासी नरेश यादव अपने पैतृक गांव सरैयाहाट जा रहे थे. पोड़ैयाहाट स्टैंड में बस के रुकने के बाद नरेश यादव सामान खरीदने बस से नीचे उतर ही रहे थे, इसी दौरान खलासी के कहने पर चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया. इसी दौरान नरेश का पांव फिसल गया और वह बस के पहिये के नीचे आ गया. उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
गोड्डा से सरैयाहाट जा रही थी बस
अफरातफरी के बीच भाग निकले चालक व खलासी
नरेश की मौत के साथ ही आसपास के लोगों के साथ-साथ दुकानदार व यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गया. बस से उतर कर सभी यात्री भाग निकले. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर चालक व खलासी भी बस छोड़ कर फरार हो गया. मामले की सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुधीर कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. शव को थाना लाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि रात के वक्त पोस्टमार्टम संभव नहीं है. शव को सुबह में सदर अस्पताल भेजा जायेगा. पुलिस इस मामले में बस मालिक, चालक व खलासी के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. घटना को लेकर कुछ प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने बताया कि नरेश यादव जैसे ही बस स्टैंड में उतर कर सामान लेना चाहा, खलासी ने उन्हें फटकार लगाते हुए चालक को गाड़ी बढ़ाने को कहा. इस दौरान खलासी ने गलत शब्द का भी इस्तेमाल किया. बस के अंतिम फूट रेस्ट पर जमीन पर उतरने के लिए नरेश ने पांव रखा ही था कि चालक ने बस बढ़ा दिया.