वाहन से कुचल कर ग्राम प्रधान की मौत
सिकटिया के रहने वाले थे सनत मरांडी नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के चनरदीप गांव के मुरको पल के निकट एक अज्ञात वाहन ने ग्राम प्रधान को कुचल कर फरार हो गया. जिससे सिकटिया निवासी ग्राम प्रधान सनत मरांडी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की है. जानकारी के […]
सिकटिया के रहने वाले थे सनत मरांडी
नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के चनरदीप गांव के मुरको पल के निकट एक अज्ञात वाहन ने ग्राम प्रधान को कुचल कर फरार हो गया. जिससे सिकटिया निवासी ग्राम प्रधान सनत मरांडी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार सिकटिया निवासी 45 वर्षीय ग्राम प्रधान सनत नोनीहाट से अपने घर सिकटिया जा रहा था. इस दौरान चनरदीप-मुरकोपुल के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए उसे दुमका भेज दिया. मृतक का पत्नी के अलावा तीन बेटी व एक बेटा है.