हंसडीहा लैंपस के सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, जेल

हंसडीहा : हंसडीहा स्थित लैंपस में धान गबन के आरोपित हथगढ़ निवासी सहायक प्रबंधक जालीम राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सरैयाहाट अजीत कुमार सिंह ने दो अगस्त 2017 को ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उनके खिलाफ लैंपस के गोदाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:09 AM
हंसडीहा : हंसडीहा स्थित लैंपस में धान गबन के आरोपित हथगढ़ निवासी सहायक प्रबंधक जालीम राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सरैयाहाट अजीत कुमार सिंह ने दो अगस्त 2017 को ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जिसमें उनके खिलाफ लैंपस के गोदाम से 53 क्विंटल 59 किलोग्राम धान के गबन का आरोप लगाया गया था. बनियारा निवासी विभूति मंडल एवं महेंद्र पंडित के द्वारा उपायुक्त को लिखित शिकायत की गयी थी कि 28 एवं 29 अप्रैल को विभूति ने सहायक सचिव जालीम राय को 122.20 क्विंटल गेहूं गोदाम ले जाकर दिया था, लेकिन उसकी प्राप्ति रसीद एवं धान का मूल्य अब तक नहीं दिया गया. जबकि शमहेंद्र मंडल ने 195 क्विंटल धान लैंपस में दिया, इसके विरुद्ध जालीम ने 109 क्विंटल की ही रसीद दी. शेष 76 क्विंटल 60 किलो की रसीद उसने नहीं दी और न ही मूल्य दिया.
जांच के क्रम में पाया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रम किये गये धान में से 251 क्विंटल धान को भी संबंधी मील में जालीम राय ने नहीं भेजरा और कालाबाजारी कर गबन कर लिया था. इस मामले में भादवि की धारा 419, 420, 467, 468 एवं 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत हंसडीहा थाना में मामला दर्ज किया गया था़

Next Article

Exit mobile version