Loading election data...

365 दिन में 200 दिन सरकार ने मंच सजाने में गुजार दिये, इसलिए करती है 2022 की बात : हेमंत सोरेन

दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेताहेमंत सोरेन ने आज दुमका में एकप्रेस कान्फ्रेंस कर राज्य की रघुवर दास सरकारवभाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकारकाम नहीं कर सकी इसलिए अब 2019 के बजाय 2022, 23 व 24 की बात करती है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 4:32 PM

दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेताहेमंत सोरेन ने आज दुमका में एकप्रेस कान्फ्रेंस कर राज्य की रघुवर दास सरकारवभाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकारकाम नहीं कर सकी इसलिए अब 2019 के बजाय 2022, 23 व 24 की बात करती है. उन्होंने कहा कि 365 दिन में सरकार के 200 दिन मंच सजाने व रंगारंग कार्यक्रम करने मेंगुजर गये.उन्होंने कहा कि राज्य में डिजिटल व्यवस्था लागू नहीं हो सकी.

हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वच्छता के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, गंगा सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है. विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि राज्यसरकार में अफसरभाजपा के एजेंट की तरह काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अपहरण वफिरौती बढ़ गया है.हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में डीबीटी काम नहीं कररहा है.

Next Article

Exit mobile version