मोदी की रैली की तैयारी पर डॉ लुईस ने कहा
दुमका : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव डॉ लुईस मरांडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बासुकिनाथ में होनेवाली विजय संकल्प रैली दुमका लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी.
पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां की जनता केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि नमो के आने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा और जनता का पार्टी के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. डॉ लुईस ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो सहित अन्य प्रत्याशियों को मोदी और भाजपा का भय सता रहा है और उन्हें मोदीफोबिया हो गया है. यही वजह है कि वे बार-बार मोदी की लहर नहीं होने की बात कहते रहते हैं.
लोगों का रुझान नमो और भाजपा की ओर: अभयकांत
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की बासुकिनाथ में होनेवाली जनसभा ऐतिहासिक होगी. इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में नमो की लहर है और उनकी चुनावी रैली से जनता को नजदीक से उन्हें जानने का अवसर मिलेगा.
श्री प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सभा एक बजे से होगी. चालीस मिनट का उनका संबोधन होगा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश और संताल परगना के सभी नेता मौजूद रहेंगे.