आज व कल संताल परगना में कम बिजली

दुमका : रूपनारायणपुर (मैथन) पावर ग्रीड स्थित 500 एमवीए पावर ट्रांसफर्मर के निरंतर 12 अक्तूबर की सुबह 8 बजे से 13 अक्तूबर के रात 8 बजे तक शट डाउन की वजह से दुमका के मदनपुर स्थित ग्रिड सब स्टेशन को कम पावर उपलब्ध होगा. एसएलडीसी रांची से मिली सूचना से अवगत कराते हुए अधीक्षण अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 2:49 PM
दुमका : रूपनारायणपुर (मैथन) पावर ग्रीड स्थित 500 एमवीए पावर ट्रांसफर्मर के निरंतर 12 अक्तूबर की सुबह 8 बजे से 13 अक्तूबर के रात 8 बजे तक शट डाउन की वजह से दुमका के मदनपुर स्थित ग्रिड सब स्टेशन को कम पावर उपलब्ध होगा.
एसएलडीसी रांची से मिली सूचना से अवगत कराते हुए अधीक्षण अभियंता (संचरण) एके झा ने बताया कि इससे पूरे संताल परगना में स्थित ग्रीड सब स्टेशनों द्वारा सीमित बिजली उपलब्ध करायी जा सकेगी. सभी छहों जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमवार रोटेशन सिसटम द्वारा पावर उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version