मोबाइल पर फोन कर खाते से 29 हजार रुपये गायब किया

साइबर ठगी में गिरफ्तार, भेजा जेल... दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने जरमुंडी थाना में 28 अगस्त 2017 को साइबर ठगी के मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आरोपित महेश कुमार तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. महेश कुमार तांती, पिता रुद्र नारायण तांती देवघर जिले के मोहनपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:43 AM

साइबर ठगी में गिरफ्तार, भेजा जेल

दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने जरमुंडी थाना में 28 अगस्त 2017 को साइबर ठगी के मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आरोपित महेश कुमार तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. महेश कुमार तांती, पिता रुद्र नारायण तांती देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के भटवारा गांव का रहने वाला है. बैंक अधिकारी बनकर उसने मोबाइल से कॉल कर निमाई मंडल के खाते से 39998 रुपये की निकासी कर ली. इससे उसने ऑनलाइन खरीद की, फिर आर्डर को कैंसिंल कर पैसे को वापस अपने खाते में मंगवा लिया था. उसके खिलाफ भादवि की दफा 379, 420, 66 सीडी आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.