पांच ट्रक मालिक व चालकों पर प्राथमिकी

दुमका कोर्ट : जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार ने ओवरलोडिंग सहित अन्य मामलों में पांच ट्रकों के मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 156/17 में भादवि की धारा 414 और झारखंड लघु खनिज समानुदान अधिनियम 2004 की धारा 4(1), 21(54) के तहत ट्रक नंबर बीआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 7:11 AM

दुमका कोर्ट : जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार ने ओवरलोडिंग सहित अन्य मामलों में पांच ट्रकों के मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 156/17 में भादवि की धारा 414 और झारखंड लघु खनिज समानुदान अधिनियम 2004 की धारा 4(1), 21(54) के तहत ट्रक नंबर बीआर 09 जीए 7025 के मालिक अनिल कुमार सिंह एवं उसके चालक, जेएच 15डी-3731 के मालिक रामस्वरूप तांती एवं उसके चालक, बीआर 01 जीजी 1262 के मालिक सोनू कुमार एवं उसके चालक, बीआर 01 GG1261 के मालिक निलेश कुमार एवं चालक तथा बीआर 30 एस 5232 के मालिक गुलाब एवं उसके चालक के खिलाफ दर्ज करायी है. एलआइसी कॉलोनी के पास सघन जांच के क्रम में इन ट्रकों को पकड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version