बाकी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस

गैंग रेप प्रकरण परिजनों ने की मांग बासुकिनाथ : सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिजन सहमे हुए हैं. युवती के भविष्य को लेकर परिजनों ने चिंता जाहिर की. बुधवार को डीएसपी रोशन गुड़िया एवं पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी पीड़िता के गांव घर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. पीड़िता की सहेली जो घटना वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 7:12 AM

गैंग रेप प्रकरण

परिजनों ने की मांग
बासुकिनाथ : सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिजन सहमे हुए हैं. युवती के भविष्य को लेकर परिजनों ने चिंता जाहिर की. बुधवार को डीएसपी रोशन गुड़िया एवं पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी पीड़िता के गांव घर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. पीड़िता की सहेली जो घटना वाले दिन पीड़िता के साथ में थी उसे बुलाकर डीएसपी ने पूछताछ की. उसने बताया कि वह मधुबन काली पूजा मेला से वापस घर जा रही थी. मधुबन रेलवे पुल के बाद उसके समीप दो मोटरसाइकिल आकर रूकी. एक बाइक में तीन युवक तथा दूसरे बाइक में चार युवक बैठा था. तीन युवक वाला बाइक चले गया तथा दूसरे बाइक में सवार चारों युवकों ने उसकी सहेली को पकड़ना चाहा,
लेकिन वह भाग गयी. युवकों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और बारी बारी से ईंट भट्टा के समीप डंगाल पर दुष्कर्म किया. इसी बीच वह जान बचा कर भाग गयी. डीएसपी ने पीड़िता के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. डीएसपी श्री गुड़िया ने कहा कि जल्द ही इस घटना में संलिप्त अन्य तीनों दोषी युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
एक दुष्कर्मी को भेजा जेल
पीड़िता के बयान के आधार पर बुधवार को तालझारी थाना के एसआइ करमा उरांव एवं एएसआइ के के दुबे ने मधुबन गांव के किराना दुकान चलाने वाला आरोपित दुष्कर्मी युवक हैदर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि जबरदस्ती के दौरान उसने युवक के उंगली को दांत से काट लिया था. इस आधार पर पीड़िता ने दुष्कर्मी की पहचान भी की. युवक के उंगली में बैंडेज पट्टी बंधी हुई है. इसी संदेह पर पुलिस ने युवक की गिरफ्तार किया. पीड़िता की भी मेडिकल जांच करायी जायेगी. थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पीड़िता की सहेली से ही मिली जानकारी
पीड़िता के पिता ने बताया कि रविवार की रात गांव में काफी खोजबीन करने के बावजूद उसे पुत्री के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. सोमवार की सुबह वह अपने पुत्री को खोजने घर से निकले. इसी क्रम में घटना स्थल से भागी हुई उसकी पुत्री के सहेली ने उसे इस घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि उसने अपने पुत्री को बेहोशी अवस्था में गांव के समीप पुराना तालाब के पास बरगद के पेड़ के नीचे खेत से बरामद किया. साथ ही उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मंगलवार को प्रभारी थाना प्रभारी करमा उरांव ने पुलिस बल के साथ पीड़िता एवं उसकी सहेली और उसके पिता को साथ लेकर घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच-पड़ताल की.

Next Article

Exit mobile version