जरमुंडी में लोगों को नहीं मिल रहा डाक घर का लाभ
बासुकिनाथ : डाक विभाग के वरीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण जरमुंडी के उपडाकघर का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उपडाकघर केवल शोभा बनी हुई है. ग्रामीण एवं एजेंट प्रदीप साह, रेखा गुप्ता, संतोष कुमार, बलराम मंडल आदि ने बताया कि डाक विभाग के किसी भी योजना जैसे स्पीड पोस्ट, […]
बासुकिनाथ : डाक विभाग के वरीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण जरमुंडी के उपडाकघर का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उपडाकघर केवल शोभा बनी हुई है. ग्रामीण एवं एजेंट प्रदीप साह, रेखा गुप्ता, संतोष कुमार, बलराम मंडल आदि ने बताया कि डाक विभाग के किसी भी योजना जैसे स्पीड पोस्ट, टीडी, एफडी, आरडी,
एमआइएस, एसबी खाता आदि का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. लोगों ने बताया कि लिंक नहीं रहने के कारण 7-8 महीना से सभी तरह के कार्य यहां वाधित है. जरमुंडी के उपडाकपाल राजनंदन झा ने बताया कि विभाग को अनेक बार इस बात की जानकारी मेल के माध्यम से दिया गया वावजूद सुविधा उपलब्ध न होना दु:खद है.
जरमुंडी में डाक घर की अपनी जमीन एवं कार्यालय रहने के वावजूद भाड़े के घर में कार्यालय चल रहा है जहां किसी भी तरह की सुविधा ग्राहकों को नहीं मिल रही है. डाककर्मी लोगों की सुविधा हेतु दुमका हेड ऑफिस से कुछ कार्य करवा कर ला रहे हैं. लोगों ने बताया कि दुमका में डाक अधीक्षक कार्यालय रहने के बावजूद उपडाकघर की एैसी स्थिति लगातार बनी हुई है.