मसलिया : एक तरफ झारखंड सरकार ने डाकिया योजना के तहत पहाड़िया परिवारों को मुफ्त में घर-घर तक अनाज पहुंचा देने की बात करती है़ वहीं दूसरी ओर मसलिया प्रखंड के हथियापाथर पंचायत अंतर्गत गढ़द्वारा गांव के आदिम जनजाति समुदाय के दस पहाड़िया परिवार के लोग अनाज पाने से वंचित है़ं
गढ़द्वारा गांव के अंत्योदय महिला कार्डधारी सुमी देवी, अलोका देवी, कदमावती देवी, कौलासी देवी, सुरूधनी देवी, पुलिया देवी, पार्वती देवी, सुमिता देवी, आशा देवी व मनसा देवी सहित परिवार के लोगों ने रविवार को अक्तूबर माह का अनाज डीलर द्वारा नहीं दिया गया है़ जिसे लेकर लोगों समेत कार्डधारियों में रोष देखा गया. जबकि सरकार के निर्देश पर डाकिया योजना के तहत पहाड़िया परिवारों को घर-घर मुफ्त में अनाज देने का प्रावधान है़ गढ़द्वारा गांव के पहाड़िया परिवार के लोगों को ससमय पर डीलर द्वारा अनाज नहीं दिये जाने पर भुखमरी की स्थिति बन गयी है़ कार्डधारियों से प्रशासन ने सुविधाएं बहाल करने की मांग की है.
एमओ ने कहा
सरकार ने डाकिया योजना तो लागू कर दिया गया है लेकिन अभी तक आवंटन नहीं भेजे जाने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था कर डीलर के माध्यम से अनाज का वितरण किया जाता है़ गढ़द्वारा गांव के पहाड़िया कार्डधारियों को जल्द ही अनाज उपलब्ध कराया जायेगा.
– दिलीप सिंह, एमओ-मसलिया
कहते हैं जनप्रतिनिधि
झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण डाकिया योजना लागू किये जाने के बाद गढ़द्वारा गांव के पहाड़िया परिवारों को अभी तक अनाज नहीं मिला है़ जांच के बाद संबंधित कर्मी पर उचित कार्रवाई होनी चाहिये और लोगों को योजना का लाभ भी जरूर से जरूर मिलना चाहिए.
– सहदेव मरांडी, मुखिया हथियापाथर
बोले डीलर
गढ़द्वारा गांव मेरे कार्य क्षेत्र में है़ सरकार द्वारा पहाड़िया कार्डधारियों के लिये अनाज का आवंटन हमें नहीं मिला है़ उस गांव के पहाड़िया कार्डधारी को छोड़ कर अन्य समुदाय के कार्डधारी का अनाज अक्तूबर माह का मिला है़
– दीदीमुनी मुर्मू, डीलर भूल