गांव से बाहर जाकर मशीन से कार्डधारी दे रहे फिंगर प्रिंट
रानीश्वर : आपूर्ति विभाग की ओर से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को जब से ई पॉस मशीन उपलब्ध करायी गयी है़ तब से डीलर व कार्डधारी परेशान है़ं नेटवर्क काम नहीं करने की वजह से गांव से बाहर जाकर डीलर कार्डधारियों के फिंगर प्रिंट ले रहे हैं. दुकानदार गोविंद हांसदा ने बताया कि भुंईकुमड़ा […]
रानीश्वर : आपूर्ति विभाग की ओर से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को जब से ई पॉस मशीन उपलब्ध करायी गयी है़ तब से डीलर व कार्डधारी परेशान है़ं नेटवर्क काम नहीं करने की वजह से गांव से बाहर जाकर डीलर कार्डधारियों के फिंगर प्रिंट ले रहे हैं.
दुकानदार गोविंद हांसदा ने बताया कि भुंईकुमड़ा टोला में मशीन काम नहीं करती है. जिसके कारण गांव से बाहर जाकर प्रिंट लेना पड़ रहा है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. वहीं कार्डधारियों ने भी मामले को लेकर रोष जताया है.