profilePicture

सब जूनियर कबड‍्डी की तैयारी अंतिम चरण में

दुमका : राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. झारखंड की टीम दुमका पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा व साइ सेंटर की टीमें भाग लेंगी. अन्य राज्यों की टीमों का जुटान बुधवार से ही शुरु हो जायेगा. टूर्नामेंट के सभी मैच बिरसा मुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 5:38 AM

दुमका : राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. झारखंड की टीम दुमका पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा व साइ सेंटर की टीमें भाग लेंगी. अन्य राज्यों की टीमों का जुटान बुधवार से ही शुरु हो जायेगा. टूर्नामेंट के सभी मैच बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में ही होंगे.

खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था महिला पॉलीटेक्निक में की गयी है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन की जिम्मेदारी जिला खेलकूद संघ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से हो रहा है. आयोजन के बावत आउटडोर स्टेडियम में छह कोर्ट तैयार किये जा रहे हैं. राष्ट्रीय मानक के अनुरुप इसे बनवाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, ओड़िसा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, असम, मणिपुर, पुडूचेरी, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश की टीमें इसमें भाग लेंगी.

Next Article

Exit mobile version