दुमका : उपराजधानी दुमका में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती उपराजधानी दुमका में समारोहपूर्वक मनायी गयी. अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ तमाम प्रखंडों में भी रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में यह दौड़ संताल अकादमी से शुरू हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद की अध्यक्ष अमिता रक्षित शामिल हुई. कार्यक्रम की शुरुआत एकता की शपथ से हुई. वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने यह शपथ दिलायी. उपस्थित विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारियों,
कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ ली. मौके पर कुलसचिव डॉ डीन सिंह, डीन डॉ गगन कुमार ठाकुर, डॉ वायपी राय, डॉ अजय सिन्हा, डॉ जैनेंद्र यादव, डॉ संजय सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ बीके ठाकुर, डॉ पीपी सिंह, डॉ एसएन मिश्रा, डॉ रणजीत कुमार सिंह, प्रो अच्युत चेतन, प्रो अंजुला आदि मौजूद थे. सारे लोग इंडोर स्टेडियम पहुंचे तथा वहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां वीसी ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन एवं आजाद भारत में सरदार पटेल की भूमिका की चर्चा की तथा उनके विचारों पर आगे चलने का आह्वान युवाओं से किया. इधर विवि के कई स्नातकोत्तर विभागों में क्विज, निंबध, चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों के बीच बुधवार को पारितोषिक वितरण किया जायेगा.