Dumka : एयर फोर्स ने कराया ताकत का एहसास, हॉक विमानों की कलाबाजी और करतब देख दंग रह गये लोग
दुमका: सिंगारसी एयर फोर्स यूनिट-507 संताल चक्षु के स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर उपराजधानी दुमका में आयोजित एयर शो के जरिये भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत के एहसास कराने के साथ-साथ युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया. वायुसेना के जांबाजों ने अद्भुत शक्ति व शौर्य का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया […]
एयर शो के दौरान हैरतअंगेज करतब देख हजारों हजार की संख्या में मौजूद दर्शक रोमांचित हो गये. कार्यक्रम की शुरुआत में आकाश गंगा टीम ने तकरीबन 7000 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगायी और रंग-बिरंगे पैराशूट से दुमका के हवाई अड्डे पर उतरे. पैराजंपर्स के इस कारनामें को देख कार्यक्रम को देखने पहुंचे लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा. वहीं एयर फोर्स के सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम जैसे ही दुमका के आसमान में दिखी, आसमान की ओर हाथ लहरा कर लोगों ने उनका स्वागत किया. सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने हॉक मार्क 132 विमानों के जरिये करीब 20 मिनट तक अपने करतब से लोगों का मनोरंजन किया.
एयर शो की शुरुआत राष्ट्रगान की धुन से हुई. सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया. कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिषेक झा, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, तमाम न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारी व शहर के गणमान्य उपस्थित थे.