दुमका की मिनी को है अपने घर की तलाश ऑप्टर केअर होम में है 12 वर्षीय बच्ची

दुमका : दुधानी कुरुवा से बरामद 12 वर्षीय गुमशुदा बालिका को अपने घर की तलाश है. वह बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रविवार से रह रही है. सीडब्ल्यूसी व आफ्टर केयर होम के कॉउंसलर द्वारा लगातार पूछताछ के बाद उसने अपना नाम मिनी और घर दुमका बताया है. पहले यह बच्ची कुछ भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:10 AM

दुमका : दुधानी कुरुवा से बरामद 12 वर्षीय गुमशुदा बालिका को अपने घर की तलाश है. वह बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रविवार से रह रही है. सीडब्ल्यूसी व आफ्टर केयर होम के कॉउंसलर द्वारा लगातार पूछताछ के बाद उसने अपना नाम मिनी और घर दुमका बताया है. पहले यह बच्ची कुछ भी नहीं बोल रही थी. कुरुवा में कुछ ग्रामीणों ने इसे भटकते हुए देखा तो पहले खाना खिलाया और सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी. बाद में नगर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कराया था. तब से यह आफ्टर केअर होम में रह रही है. मिनी अपना घर जाने व परिजनों से मिलने को व्याकुल है. सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि जो भी इस बच्ची को पहचानते हों तो परिजनों से मिलाने में सहयोग करें.

Next Article

Exit mobile version