अवैध वसूली के आरोप में छह को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

रमेश टुडू समेत 6 व्यक्तियों को अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. ग्रामीणों का कहना था कि वन प्रबंधन सुरक्षा समिति के प्रखंड अध्यक्ष रमेश टुडू, दलदली के वन प्रबंधन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:11 AM

रमेश टुडू समेत 6 व्यक्तियों को अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. ग्रामीणों का कहना था कि वन प्रबंधन सुरक्षा समिति के प्रखंड अध्यक्ष रमेश टुडू, दलदली के वन प्रबंधन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओबी सोरेन, भगवानपुर के बाबुर्जी सोरेन, बांकीजोर के लुखीराम हेम्ब्रम, कांठपहाडी के सहबील मरांडी, सुगनीभाषा के लीलू वास्की गुसाइपहाड़ी से पश्चिम बंगाल जा रहे पत्थर लदा ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे.

जिन्हें उनलोगों ने पकड़ा और पुलिस को सुपुर्द किया. वन प्रबंधन सुरक्षा समिति के प्रखंड अध्यक्ष रमेश टुडू ने बताया कि विभाग के आदेश पर काटते जंगल को बचाने के लिए वे लोग दलदली गये थे. नाश्ता आदि के लिए पत्थर लदा ट्रकों से एक-एक सौ रुपये ले रहे थे. इसी आरोप में ग्रामीणों ने बैठा कर रखा है. वनपाल संजय कुमार ने बताया कि बंधक बनाने के संबंध मे कोई जानकारी नही है. वन प्रबंधन सुरक्षा समिति संबंधित मौजा में स्थित जंगल की देखरेख के लिए बनाये गये है. अन्य क्षेत्र में कोई कुछ करते है तो वह उनकी जिम्मेवारी है.

Next Article

Exit mobile version