गंदगी की फोटो भेज करा लें सफाई

स्वच्छता जागरूकता अभियान में बताये गये एप्प के फायदे गंदगी की फोटो खींच कर भेज देने की अपील दुमका : प्लस टू जिला स्कूल में गुरुवार को प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करने के विधियों के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 6:19 AM

स्वच्छता जागरूकता अभियान में बताये गये एप्प के फायदे

गंदगी की फोटो खींच कर भेज देने की अपील
दुमका : प्लस टू जिला स्कूल में गुरुवार को प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करने के विधियों के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नप अध्यक्ष अमिता रक्षित उपस्थित थी. नप अध्यक्ष श्रीमति रक्षित ने कहा कि स्वच्छता अभियान का बहुत सार्थक परिणाम देश के सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सबसे बड़ी चुनौती खुले में शौच भी है. हमें जागरूक होने की आवश्यकता है.
अजय कुमार वर्मा ने स्वच्छता एप्प डाउनलोड करने के विधियों के बारे छात्रों को विस्तार से जानकारी दी. कहा कि इस एप्प की सहायता से हम किसी भी जगह फैली हुई गंदगी का फोटो लेकर इस एप्प की सहायता से शिकायत कर सकते हैं और उसे साफ करवा सकते हैं. मंच का संचालन दिलीप कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में डॉ रमेश मिश्रा, शिक्षक विजय कुमार दूबे, संजय कुमार सिन्हा, वनमाली यादव, रघुनन्दन मंडल, रोहित कुमार अम्बष्ट ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कुमारी, मोनी कुमारी एवं प्रताप कुमार पंडित का महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version