सड़क दुर्घटना में रांगा के पंचायत सचिव घायल
दुमका : दुमका-निश्चितपुर मुख्य मार्ग पर चुटोनाथ के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत के पंचायत सचिव अविनाश मुर्मू तथा ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीराम कुशवाहा देर शाम मसलिया से दुमका लौट रहे थे. श्रीराम बाइक चला रहा था. इसी दौरान चुटोनाथ के पास […]
दुमका : दुमका-निश्चितपुर मुख्य मार्ग पर चुटोनाथ के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत के पंचायत सचिव अविनाश मुर्मू तथा ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीराम कुशवाहा देर शाम मसलिया से दुमका लौट रहे थे. श्रीराम बाइक चला रहा था.
इसी दौरान चुटोनाथ के पास मोड़ पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गया तथा सड़क किनारे बने रेलिंग पर बाइक जा टकरायी. इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये और घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अविनाश के सर पर अंदरूनी चोट लगी है, वही श्रीराम के सर और जबड़े के अलावा पैर पर चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही मसलिया बीडीओ भी सदर अस्पताल घायल पंचायत सचिव प कंप्यूटर ऑपरेटर को देखने पहुंचे थे.