34910 रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
साइबर आरोपित सदानंद मंडल गिरफ्तार
34910 रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई डाटा खंगालने के लिये मोबाइल भी किया जब्त हुई थी ऑनलाइन खरीद दुमका : जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा गांव से पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में 35 वर्षीय सदानंद मंडल को गिरफ्तार किया है. सदानंद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और साइबर ठगी के मसलिया […]
डाटा खंगालने के लिये मोबाइल भी किया जब्त
हुई थी ऑनलाइन खरीद
दुमका : जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा गांव से पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में 35 वर्षीय सदानंद मंडल को गिरफ्तार किया है. सदानंद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और साइबर ठगी के मसलिया थाना में दर्ज एक मामले में संलिप्त पाया गया है. 9 जनवरी 2017 को दर्ज मसलिया कांड संख्या 02/17 में गोबासोल के सरकारी शिक्षक माणिक चंद्र गोराय के बैंक खाते से 34910 रुपये की ठगी का यह मामला दर्ज हुआ था. पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) श्रीराम समद ने बताया की इस मामले में अनुसंधान के क्रम में सदानंद मंडल की संलिप्तता उजागर हुई. जिसके बाद सदानंद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया.
श्री समद ने बताया कि जो पैसे वादी के खाते से ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए उड़ाए गए थे, वह पैसे ऑनलाइन खरीद में उपयोग में लाये गए थे और उस पैसे को वापस सदानंद ने अपने खाते में मंगवा लिया गया था. अनुसंधान में यह भी खुलासा हुआ है कि ऐसे ही ट्रांजेक्शन उसके खाते में लगभग पचास बार हुई है. पूछताछ में उसने गिरोह में शामिल चार-पांच अन्य का नाम उजागर किया है, जिसकी भी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. सदानंद के खाते में जितनी भी राशि क्रेडिट हुई उतनी डेबिट भी होती रही थी. यानी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अपने खाते में किये गए, वह उसी दिन निकाले भी गए. श्री समद ने बताया कि सदानंद का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद एवं मसलिया थाना प्रभारी अमित लकड़ा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement