बयान. दुमका में आयोजित विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाेले नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन
गांवों से शहर की स्थिति खराब, चार थाने शहर में-फिर भी दुष्कर्म व चोरी चरम पर
स्वच्छता के नाम पर हो रही नौटंकी, विकास के नाम पर भाजपा अपना रही विनाशकारी नीति
गांव तो दूर आज शहर में भी बिजली की स्थिति अच्छी नहीं
दुमका : दुमका नगर पर्षद क्षेत्र का विस्तार करते हुए उसमें 42 गांवों को शामिल किये जाने के मंसूबे को कभी झामुमो साकार नहीं होने देगा. इसके लिए पुरजोर विरोध किया जायेगा. विकास का मॉडल कभी भी शहर नहीं, बल्कि विकसित गांव होने चाहिए. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुमका विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि आज स्वच्छता के नाम पर केवल नौटंकी हो रही है. कभी जांच हुई, तो झाड़ू-डस्टबीन की खरीद में एक बड़ा घोटाला देश के अंदर सामने आयेगा. श्री सोरेन ने कहा कि शहरीकरण से ही लोगों को सुख सुविधाएं मिलतीं, तो दुमका शहर में चार-चार थाने के होते हुए दुष्कर्म, चोरी जैसी घटनायें न घटती. इससे अच्छी जिंदगी गांवों में है, जहां खिड़की-दरवाजे तक लगाने की लोग जरूरत नहीं समझते.
गांवों में तो दूर आज शहर में बिजली की स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के नाम पर भाजपा विनाशकारी नीति अपना रही है. कहा कि भाजपा सुख-चैन लाने वाली नहीं, उथल-पुथल कर सामाजिक ताने-बाने को झकझोर कर अपनी राजनीतिक स्वार्थ साधने वाली पार्टी है. इस दल के पाप का घड़ा भर चुका और अब छलक रहा है, जिसे उठा कर गुजरात में भेज देने की जरूरत है. भाजपा-आरएसएस धर्म-जाति के उन्माद में आपस में लड़ाने-उलझाने का काम कर रही है. मार-काट में लगे रहना इन्हें अच्छा लगता है. इसलिए धर्म परिवर्तन से संबंधित विधेयक लाया गया है. जितना देश में आग लगता है, उतनी ही खुशी भाजपा के नेताओं को होती है, उतनी ही राजनीतिक रोटी उनकी पकती है.
झारखंडियों के सपनों को भाजपा ने किया चकनाचूर : वसंत
झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने झारखंडियों के सपनों को चूर-चूर कर दिया. धर्म के नाम पर, तो कभी भूमि अधिग्रहण, एसपीटी-सीएनटी तो कभी स्थानीयता के नाम पर. उन्होंने कहा कि सरकार की पोल-खोल कार्यकर्ता गांव-गांव तथा हर बूथ में करें और जनता को बतायें कि किस तरह से पूर्ण बहुमत में रहकर यह रघुवर सरकार जन विरोधी सरकार बनकर जनता को तबाह करने और राज्य के विकास की बजाय विनाश के रास्ते पर ले जाने में तूली हुई है. कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला परिषद् उपाध्यक्ष असीम मंडल, शिव कुमार बास्की तथा सभी केंद्रीय, जिला व तमाम प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
तैयारी ऐसी करें कि भाजपा की जमानत भी ना बचे
श्री सोरेन ने कार्यकर्ताओं को मिशन-2019 चलो गांव की ओर, खोलें सरकार की पोल अभियान के तहत भाजपा सरकार की करतूतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आदिवासियों-मूलवासियों के संघर्ष और गुरुजी के नेतृत्व की बदौलत अलग झारखंड बना था. उनके ही संघर्ष का परिधाम है कि आज जल, जंगल व झारखंडियों की जमीन बची हुई है. आनेवाली पीढ़ी के लिए सक्षम झारखंड बनाना होगा.
लिट्टीपाड़ा में दिखाया आइना, इस बार चेहरा दिखायेंगे
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री और नेताओं का कुछ ज्यादा ही लगाव दुमका की ओर दिख रहा है. यह लगाव है या सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ, यह समय बतायेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो ने लिट्टीपाड़ा उप चुनाव में भाजपा की सरकार को आइना दिखाने का काम किया था, 2019 में उनका पूरा का पूरा चेहरा दिखायेंगे. रघुकुल रीति सदा चली आयी, प्राण जाय पर वचन न जायी… की बात करने वाले मुख्यमंत्री रघुवर दास को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर झामुमो ने पीछे कदम भगाने को विवश किया था. सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी.