अलग-अलग मामले में पांच पकड़ाये

दुमका कोर्ट. जामा थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी बंकिम चंद्र चटर्जी के समक्ष प्रस्तुत किया. जामा थाना ने चिगलपहाड़ी के गुजरू पुजहर, राजेश पुजहर को पकड़ा है. वहीं दूसरे मामले आसनसोल कुरुवा के फूलेश्वरी देवी, अर्जुन राणा, देवधन राणा को गिरफ्तार किया है. दंडाधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 8:34 AM
दुमका कोर्ट. जामा थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी बंकिम चंद्र चटर्जी के समक्ष प्रस्तुत किया. जामा थाना ने चिगलपहाड़ी के गुजरू पुजहर, राजेश पुजहर को पकड़ा है. वहीं दूसरे मामले आसनसोल कुरुवा के फूलेश्वरी देवी, अर्जुन राणा, देवधन राणा को गिरफ्तार किया है. दंडाधिकारी ने सभी को जेल भेज दिया.
धूमधाम से मना राणीसती दादी का जन्मोत्सव
दुमका में श्री श्री 108 दीदी श्याम मंदिर में रविवार को श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान देर शाम तक मंगलपाठ जारी रहा. 108 महिलाओ द्वारा मंगलपाठ व भजन किया गया. इस दौरान राणीसती दादी जी को छप्पन भोग लगाये गये तथा भक्तों के बीच सवायनी का प्रसाद वितरण किया गया.प्रभात खबर

Next Article

Exit mobile version