बोलेरो के धक्के से दो बाइक सवार घायल
देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सीएचसी के समीप हुई घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]
देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सीएचसी के समीप हुई घटना
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सीएचसी के समीप सोमवार की देर शाम बोलेरो की जोरदार धक्के से बाइक (जेएच04बी/1501) सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों व्यक्ति की पहचान बरमासा पंचायत गढ़ियारी गांव के धनेश्वर बेसरा व बादल बेसरा के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही बोलेरो की चपेट में उसकी बाइक आ गयी. इसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना मिलने के बाद एएसआइ राजेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दोनों घायल व्यक्ति को बाहर रेफर किया. चिकित्सक ने दोनों घायल व्यक्ति की स्थिति काफी चिंताजनक बतायी है. दुर्घटना के बाद बोलेरो भागने में सफल रहा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आयी.