मसलिया : मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत भालका पहाड़िया टोला के बच्चे पोषाहार से वंचित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव प्रखंड मुख्यालय से लगभग 36 किमी दूर है़ गांव में आदिम जनजाति पहाड़िया व संताल समुदाय के परिवार को मिलाकर 30 घर रहने के बावजूद भी यहां पर बाल विकास परियोजना द्वारा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला गया था. सरकार ने पहाड़िया के बच्चे को एक किमी से अधिक दूर भालका माझीटोला के साथ जोड़ कर खानापूर्ति की गयी है.
बच्चों को पोषाहार व गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार भी नहीं मिल रहा है़ आंगनबाड़ी केंद्र के अभाव में गांव के छोटे-छोटे बच्चे आज भी शिक्षा व पोषाहार पाने से दूर है़ं ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से आदिम जनजाति पहाड़िया टोलावासी भालका के बच्चें को ध्यान में रखते हुए गांव में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की है़