कैंसर पीड़िता की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
दुमका : दुमका के सदर अस्पताल में बीती रात कैंसर से एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और ड्यूटी पर मौजूद एक स्वास्थ्यकर्मी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश का इजहार किया. हालांकि स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अपनी ओर से माफी मांगने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हो गया. […]
दुमका : दुमका के सदर अस्पताल में बीती रात कैंसर से एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और ड्यूटी पर मौजूद एक स्वास्थ्यकर्मी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश का इजहार किया. हालांकि स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अपनी ओर से माफी मांगने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हो गया. बताया जा रहा है जिस महिला की कैंसर से मौत हुई, उसकी स्थिति गंभीर थी. दोपहर में उसे लाया गया था और रात में उसकी मौत हो गयी. परिजनों का गुस्सा चिकित्सक के खिलाफ था. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप केशरी ने अस्पताल पहुंच मामला शांत कराया.