रिमझिम फुहार से बढ़ी ठंड, अब और गिरेगा पारा

बुधवार को शहर का तापमान अधिकतम 23 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड दुमका : उपराजधानी दुमका में बुधवार को दिन भर बादल छाये रहे, वहीं दोपहर बाद रिमझिम फुहार बरसते रहे. इससे शाम के बाद ठंड बढ़ गयी. बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 5:13 AM

बुधवार को शहर का तापमान अधिकतम 23 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड

दुमका : उपराजधानी दुमका में बुधवार को दिन भर बादल छाये रहे, वहीं दोपहर बाद रिमझिम फुहार बरसते रहे. इससे शाम के बाद ठंड बढ़ गयी. बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. पिछले दो दिनों में दुमका के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी दो-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 16 एवं 17 नवंबर को भी बादल छाये रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक 17 नवंबर के बाद जहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.
ऐसी ठंड को न लें हल्के में : डॉ दिलीप
फिजिशियन डॉ दिलीप भगत ने कहा है कि अभी मौसम तेजी से बदल रहा है. ऐसे में वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. सर्दी-खांसी और बुखार की संभावना बनी रहती है. ठंड भले ही इस वक्त हलका लगता हो, लेकिन यह सेहत के लिए खतरनाक होता है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग के लिए. ठंड से बचने के लिए उनी वस्त्र पहनना चाहिए और गुनगुना गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए. शीतल पेय से परहेज करना चाहिए.
सरसों व अरहर की फसल हो सकती है प्रभावित : श्रीकांत
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ श्रीकांत सिंह ने बताया कि अभी के मौसम में बादल और इस तरह की बारिश दोनों ही लाभकारी कम और नुकसानदायक ज्यादा है. जिन किसानों के खेत में कटे हुए धान की फसल पड़ी हुई है, उसे नमी नुकसान पहुंचा सकता है. इसे सूखे में रखने की आवश्यकता है. वहीं अरहर व सरसों के आगात फसल जिसमें फूल आने की स्थिति है, कीट का संक्रमण बढ़ सकता है. इनमें कीटनाशक का छिड़काव करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version