दो माह से बिजली नहीं फिर भी आ रहा बिल
मसलिया : प्रखंड के दलाही पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ व आगोईजोरी गांव में दो माह से बिजली गुल है, फिर भी विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है. उक्त गांव में दो माह पूर्व तार की चोरी हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्ष 2013 में बिजली सेवा […]
मसलिया : प्रखंड के दलाही पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ व आगोईजोरी गांव में दो माह से बिजली गुल है, फिर भी विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है. उक्त गांव में दो माह पूर्व तार की चोरी हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्ष 2013 में बिजली सेवा उपलब्ध करायी गयी थी़
बीते दो माह पूर्व लगातार पांच दिनों तक क्षेत्र में बिजली नहीं रहने के कारण चोरों ने मौका देखकर प्रखंड के मधुवन जंगल से करमाटांड़ गांव तक 18 पोल तथा मधुवन से आगोईजोरी तक 20 पोल को मिलाकर कुल 38 पोल हाईटेंशन तार रात चोरी कर ली थी. इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी व मसलिया थाना दी गयी थी. लगातार दो माह से बिजली तार चोरी के कारण प्रखंड के कारमाटांड़ गांव में 60 व आगोईजोरी गांव में 96 परिवार अंधेरे में है़ उपभोक्ताओं के नाम पर बिजली विभाग ने चार हजार रुपये की बिजली बिल भेज दिया है़