अज्ञात ने घर के आगे से बोलेरो उड़ाया
दो दिन बाद पटना से लौटी तो चोरी से हुईं अवगत दुमका : नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांधपाड़ा से एक घर के पास लगायी गयी बोलेरो गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा ली गयी. जानकारी के अनुसार न्यू बांधपाड़ा निवासी स्वेता देवी अपनी गाड़ी 13 नवंबर को घर के सामने खड़ी कर पटना चली […]
दो दिन बाद पटना से लौटी तो चोरी से हुईं अवगत
दुमका : नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांधपाड़ा से एक घर के पास लगायी गयी बोलेरो गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा ली गयी. जानकारी के अनुसार न्यू बांधपाड़ा निवासी स्वेता देवी अपनी गाड़ी 13 नवंबर को घर के सामने खड़ी कर पटना चली गयी थी. दो दिन बाद 15 नवंबर को जब वह पटना से वापस लौटी तो वाहन गायब था. लगातार दो दिनों तक अपने स्तर से वाहन की काफी खोजबीन की मगर कुछ भी पता नहीं चला. अंत में नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद से नगर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है.