बाबूलाल का भाजपा से अलग होना महज दिखावा

दुमका : बागी तेवर अपनाये जेवीएम के राजधनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने अपने पार्टी के सुप्रीमो और दुमका प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी की बजाय चुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का साथ देने का ऐलान कर चुनावी सरगर्मी को और तेज कर दिया है. निजामुद्दीन अंसारी ने खिजुरिया में शिबू सोरेन के आवास में उनसे मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 6:22 AM

दुमका : बागी तेवर अपनाये जेवीएम के राजधनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने अपने पार्टी के सुप्रीमो और दुमका प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी की बजाय चुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का साथ देने का ऐलान कर चुनावी सरगर्मी को और तेज कर दिया है.

निजामुद्दीन अंसारी ने खिजुरिया में शिबू सोरेन के आवास में उनसे मुलाकात की तथा बाद में मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा : बाबूलाल मरांडी पहले भाजपा में थे. यह दल उन्होंने भले ही छोड़ दी हो, लेकिन उनका दिल अभी भी वैसा ही है. कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा की जनता को छलने का काम किया है. अब वे दुमका की जनता को बेवकुफ बनाने आये हैं. दुमका की जनता उन पर विश्वास नहीं करेगी.

उन्होंने कहा : शिबू सोरेन ने झारखंड को पहचान दिलायी है. वे झारखंड के जमीनी नेता हैं. इसलिए वे उन्हीं के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि झारखंड में यूपीए की जीत सभी सीटों पर हो और केंद्र में सेक्युलर पार्टी की सरकार बने.

निजामुद्दीन अंसारी ने एक सवाल के जवाब में कहा : वे अभी भी जेवीएम में हैं. पार्टी में रहकर ही वे जेवीएम की पोल खोल रहे हैं. दुमका में कैंप कर शिबू सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version