मिट्टी कटाव रोकने बनेगा गार्डवाल, फूलों की खुशबू से महकेगा कैंपस

दुमका : आनेवाले समय में जब कोई भी शख्स सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में प्रवेश करेगा, तो फूलों की खुशबू महकेगी. विश्वविद्यालय पूरे आंतरिक पथ के अगल-बगल से मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए टो वॉल बनवा रहा है. टो वॉल व पीसीसी पथ के बीच में नाली बनेगी, ताकि पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:32 AM

दुमका : आनेवाले समय में जब कोई भी शख्स सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में प्रवेश करेगा, तो फूलों की खुशबू महकेगी. विश्वविद्यालय पूरे आंतरिक पथ के अगल-बगल से मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए टो वॉल बनवा रहा है. टो वॉल व पीसीसी पथ के बीच में नाली बनेगी, ताकि पानी का बहाव सही तरीके से हो सके.

वहीं दोनों छोर पर फ्लावर बेड तैयार किया जायेगा. फूलों की क्यारी इस कैंपस की छटा को और चार-चांद लगायेगी. दोनों किनारे पांच फीट चौड़ी पट्टी पैवर ब्लॉक की बिठायी जायेंगी. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराये जा रहे कार्यों में ही यह कार्य भी शामिल होगा. सोमवार को निरीक्षण के दौरान कुलपति ने सीसीडीसी डॉ एसएन मिश्रा को इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. टो वॉल का कार्य एकेडेमिक ब्लॉक की ओर से शुरू भी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version