डॉ चंिद्रका केकेएम कॉलेज पाकुड़ के पाचार्य बनें
एसकेएमयू के पांच कॉलेजों को मिले प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा के प्राचार्य बनाये गये डॉ नीरजा दूबे को आरडी बाजला महिला कॉलेज की ही मिली जिम्मेदारी डाॅ पुष्पा रानी प्रसाद संताल परगना महिला कॉलेज की प्राचार्य होंगी दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए छह […]
एसकेएमयू के पांच कॉलेजों को मिले प्राचार्य
डॉ सुधीर कुमार सिंह जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा के प्राचार्य बनाये गये
डॉ नीरजा दूबे को आरडी बाजला महिला कॉलेज की ही मिली जिम्मेदारी
डाॅ पुष्पा रानी प्रसाद संताल परगना महिला कॉलेज की प्राचार्य होंगी
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए छह नवनियुक्त प्राचार्यों में से पांच का पदस्थापन कर दिया है. डॉ पुष्पा रानी प्रसाद एसपी महिला कॉलेज दुमका की प्राचार्य बनायी गयी हैं. वहीं डॉ वसंत कुमार गुप्ता को देवघर कॉलेज देवघर, डॉ सुधीर कुमार सिंह को जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा का तथा डॉ चंद्रिका ठाकुर को केकेएम कॉलेज पाकुड़ का प्राचार्य बनाया गया है. डॉ नीरजा दूबे के अनुभव का लाभ देवघर के आरडी बाजला कॉलेज को मिलता रहेगा.
वे पिछले आठ साल से इस कॉलेज में बतौर प्रभारी प्राचार्य सेवा देती रही हैं. मंगलवार की शाम कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने इन पांचों नवनियुक्त प्राचार्यो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस दौरान प्रभारी कुलसचिव डॉ परमानंद प्रसाद सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ गौरव गांगुली, वित्त पदाधिकारी डॉ अजय राम, लॉ कार्डिनेटर डॉ अजय शुक्ला, कल्चरल कार्डिनेटर अंजुला मुर्मू, स्पोर्ट्स आफिसर डॉ रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
छात्रों के हित में करूंगा काम : डॉ चंद्रिका
विद्यार्थी हैं तो शिक्षक हैं. शैक्षणिक संस्थान व शिक्षक की पहचान उसके विद्यार्थियों से ही होती है. केकेएम कॉलेज पाकुड़ के प्राचार्य के रूप में नयी जिम्मेदारी मिली है. उस कॉलेज में जाकर वर्ग नियमित कराने का प्रयास करूंगा. छात्र नियमित वर्ग में पहुंचे. समय पर सभी कक्षायें हो. कोर्स पूरा हो. ऐसा प्रयास करुंगा.
– डॉ चंद्रिका ठाकुर, प्राचार्य, केकेएम कॉलेज, पाकुड़
नये प्राचार्यो से काफी अपेक्षायें हैं. सभी लब्ध प्रतिष्ठित शैषणिक संस्थानों से आये हैं. उनके अकादमिक जीवन और अनुभव का लाभ इन कॉलेजों को मिलेगा तथा ऐसे कॉलेजों में शैक्षणिक वातावरण और सुदृढ़ होगा, ऐसी पूरी उम्मीद है.
प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, वीसी, एसकेएमयू.