21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध गिट्टी लदे दो ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

शिकारीपाड़ा : खनन विभाग के सचिव के आदेशों की भी परवाह किये वगैर शिकारीपाड़ा में अवैध क्रशर का संचालन चोरी-छिपे कई इलाके में जारी है. ऐसे ही अवैध क्रशर के स्टोन चिप्स बिना कागजात वाले और ओवरलोडिंग कर खपाये जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि ऐसे क्रशर उस वक्त बंद कर दिये जाते हैं, […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

शिकारीपाड़ा : खनन विभाग के सचिव के आदेशों की भी परवाह किये वगैर शिकारीपाड़ा में अवैध क्रशर का संचालन चोरी-छिपे कई इलाके में जारी है. ऐसे ही अवैध क्रशर के स्टोन चिप्स बिना कागजात वाले और ओवरलोडिंग कर खपाये जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि ऐसे क्रशर उस वक्त बंद कर दिये जाते हैं, जब प्रशासनिक पदाधिकारियों का आवागमन इलाके में होता है. दरअसल ऐसे अवैध क्रशर प्लांट और अवैध खदानों पर शिकंजा कसने की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. महज एक कार्रवाई हूलासडंगाल में हुई थी.

- Advertisement -

शनिवार को जब एसडीओ राकेश कुमार निरीक्षक को पहुंचे, तो दो ओवरलोड ट्रक पकडे गये. ओवरलोड ट्रकों पर केस भी दर्ज हुआ. चालक भी गिरफ्तार हुए, पर ऐसे धंधे को बढ़ावा देने में लगे क्रशर कारोबारियों की पहचान कर उसपर दबिश बनाने की कवायद नहीं हो रही. मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओ और सीओ द्वारा जब्त किये गये ट्रकों के चालक द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका.

ऐसे में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने लघु खनिज नियमावली के तहत चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. जब्त अवैध गिट्टी लदे ट्रक के नंबर डब्ल्यू बी 23 डी 7311 के चालक फतेहपुर शाली के विपिन कुमार व डब्ल्यू बी 41डी 7650 के चालक बखरी गोपालगंज के दुलाल राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें