चित्रकला में कर्तव्य को मिला गोल्ड मेडल

दुमका : रेनबो आर्ट सेंटर गुजरात द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में क्लास वन में पढ़ने वाले कर्तव्य राज को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिला है. कर्तव्य शिवपहाड़ के रहने वाले है. इनके पिता गौतम कुमार खनन विभाग में सहायक के पद पर हैं. वहीं माता रागिनी मधुकर गृहणी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:35 AM

दुमका : रेनबो आर्ट सेंटर गुजरात द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में क्लास वन में पढ़ने वाले कर्तव्य राज को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिला है. कर्तव्य शिवपहाड़ के रहने वाले है. इनके पिता गौतम कुमार खनन विभाग में सहायक के पद पर हैं. वहीं माता रागिनी मधुकर गृहणी है. राज को गोल्ड मेडल मिलने पर दादी सुमित्रा देवी, चाचा उत्तम कुमार ,बीजेपी के पूर्व नगर महामंत्री संजीव कुमार भगत एवं राज की बड़ी बहन सृष्टि आनंद ने काफी हर्ष जताया है.