राष्ट्रीय रेन बूकान कराटे डू चैंपियनशिप शुरू
खेलकूद. विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी दिखायेंगे दमखम, प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन दुमका : बिना अस्त्र-शस्त्र के अपनी सुरक्षा किस प्रकार की जाए यह कराटे खेल के माध्यम से हम आसानी से सीख सकते हैं. कराटे खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उचित […]
खेलकूद. विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी दिखायेंगे दमखम, प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन
दुमका : बिना अस्त्र-शस्त्र के अपनी सुरक्षा किस प्रकार की जाए यह कराटे खेल के माध्यम से हम आसानी से सीख सकते हैं. कराटे खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उचित सामंजस्य बैठा कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय रेन बूकान कराटे डू चैंपियनशिप के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल कौशल को बढ़ावा देने हेतु कृत संकल्प है. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने खेल कौशल को बढ़ावा देने हेतु छात्रवृत्ति की भी योजना शुरू की है. उन्होंने उसका लाभ लेने तथा अपने राज्य व देश का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया. डीडीसी शशिरंजन ने कहा कि दुमका में मार्शल आर्ट की विविध विधाओं का काफी क्रेज है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में दुमका जिला से कई खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे जो राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे. डीइओ धर्मदेव राय ने स्कूली बच्चों में खासकर बच्चियों में मार्शल आॅर्ट की तकनीकी जानकारी दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने तमाम विद्यालय प्रधानों को इसके लिए अपने स्तर से दक्ष प्रशिक्षकों की मदद लेकर मार्शल आॅर्ट का प्रशिक्षण दिलाए जाने का निर्देश दिया. अपने संबोधन में नगर परिषद सह जिला रेन बूकान कराटे डू एसोसिएशन ऑफ दुमका की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने में मार्शल आॅर्ट की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महिला एवं बालिकाओं के प्रति समाज में अपराधों की वृद्धि हुई है. यदि बालिका एवं महिलाएं मार्शल आर्ट में दक्ष हो तो वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं.
रेनबो कान कराटे एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार कोटनाला ने मार्शल आर्ट के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में इस खेल को पहली बार शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम में बाल कलाकार रिशिका सिन्हा ने शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर सिदो कान्हू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अतिथियों का स्वागत जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने, संचालन शिक्षक जीवानंद यादव ने मंच व्यवस्था शिक्षक मदन कुमार ने की.
कराटे टीम के खिलाड़ियों व स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
पूर्व सर्किट हाउस से विभिन्न राज्यों से आए कराटे टीम के खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने हेतु भव्य रैली निकाली गयी. यह रैली दुमका के सर्किट हाउस से विवेकानंद चौक, सिदो-कान्हू स्कूल, सिंधी चौक, नगर परिषद चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम दुमका में आकर समाप्त हुई.
अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवाकर महतो, प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, प्लस टू नेशनल स्कूल के प्राचार्य अनंत लाल खिरहर, करहलबिल उच्च विद्यालय के प्राचार्य अनिल तिवारी, शिशिर कुमार घोष, दिलीप झा, ब्रजकिशोर झा, उमाशंकर चौबे, मनोज कुमार घोष, विमल भूषण गुहा, कुणाल झा,मृणाल झा,संदीप कुमार जय, संगीता सिन्हा, नीतू झा, मोनी कुमारी, गुड्डी कुमारी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे.