घायलों को लाने नहीं गया हैलीकॉप्टर
कोल्हरिया बूथ पर दो पार्टी कार्यकर्ताओं में झड़प बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत सिंहनी पंचायत कोल्हरिया बूथ संख्या-116 पर गुरुवार को भाजपा व झाविमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. पार्टी पक्ष में मतदान कराने व परची देने का विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता नंदलाल राउत घायल हो गये. परिजनों […]
कोल्हरिया बूथ पर दो पार्टी कार्यकर्ताओं में झड़प
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत सिंहनी पंचायत कोल्हरिया बूथ संख्या-116 पर गुरुवार को भाजपा व झाविमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. पार्टी पक्ष में मतदान कराने व परची देने का विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता नंदलाल राउत घायल हो गये. परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि सिमरा गांव के जहन मुमरू, मुखिया पति राम मुमरू, शिवलाल सोरेन, नंबर सोरेन, सनातन मुमरू, पलटन मुमरू, बरियार किस्कू, बड़ाधन टुडू, मुसई टुडू, अजय किस्कू आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया.
पुलिस को बताया कि करीब दो दर्जन झाविमो कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक का बेहतर इलाज के लिए रेफ र कर दिया. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.