तसर सिल्क बनेगा दुमका की पहचान

अच्छी खबर l अग्र परियोजना केंद्र आसनबनी के प्रशासनिक भवन का नलीन सोरेन ने किया उदघाटन, कहा... रानीश्वर : प्रखंड के आसनबनी बाजार स्थित अग्र परियोजना केंद्र आसनबनी भवन के प्रशासनिक भवन का गुरुवार को स्थानीय विधायक नलीन सोरेन के हाथों उदघाटन किया गया़ अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोरेन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:30 AM

अच्छी खबर l अग्र परियोजना केंद्र आसनबनी के प्रशासनिक भवन का नलीन सोरेन ने किया उदघाटन, कहा

रानीश्वर : प्रखंड के आसनबनी बाजार स्थित अग्र परियोजना केंद्र आसनबनी भवन के प्रशासनिक भवन का गुरुवार को स्थानीय विधायक नलीन सोरेन के हाथों उदघाटन किया गया़ अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोरेन ने कहा कि तसर सिल्क बहुत जल्द दुमका की शान बनेगा. तसर सिल्क से दुमका अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनायेगा. कहा कि तसर उत्पादन में पहले बहुत परेशानी होती थी़ लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे काफी हद तक आसान कर दिया है़
दुमका हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है़ उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में मलुटी का नाम भी लिया़ किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान ईमानदारी से काम करें. तसर उत्पादन कर किसानों को जीवन में बदलाव आयेगा़ मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष जायेस बेसरा ने कहा कि तसर सिल्क से बननेवाले कपड़े से दुमका की पहचान बन रही है़ तसर सिल्क की मांग पूरी दुनिया में है़ वहीं उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि यह महज एक भवन का उदघाटन नहीं बल्कि उस समय की बुनियाद भी है़ जिसमें हमलोग तसर केंद्र में रखकर बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने का काम तथा आजीविका दिलाने का काम करेंगे़ अवसर पर पचास किसानों के बीच कीट नाशक स्प्रे मशीन वितरित किया गया़ मौके पर प्रशुक्षु आइएएस विशाल सागर ने कहा कि यहां के मयुराक्षी सिल्क की मांग चारों ओर हो रही है़ मौके पर अग्र परियोजना के सुधीर कुमार सिंह भी उपस्थित थे़