पुलिस-पब्लिक के सहयोग से ही लगेगा अपराध पर लगाम : कमेश्वर सिंह
दुमका : मुफस्सिल थाना प्रांगण में गुरुवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मिटिंग हुई. इस दौरान थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक की आपसी सहयोग से ही अपराध मुक्त किया जा सकता है. […]
दुमका : मुफस्सिल थाना प्रांगण में गुरुवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मिटिंग हुई. इस दौरान थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक की आपसी सहयोग से ही अपराध मुक्त किया जा सकता है. कहा कि क्षेत्र में होने वाले छोटे से छोटे अपराध संबंधित समस्याओं को थाने में आकर साझा करें, तभी पुलिस आपकी मदद कर पायेगी. कहा कि पुलिस हर समय हर जगह मौजूद नहीं रह सकती है पर जनता हर जगह मौजूद रहती है. जनता अगर जागरूक हो जाये तो हर क्षेत्र को अपराध मुक्त आसानी से बनाया जा सकता है.
इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि और समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी थाने को कई सुझाव दिये. इस दौरान पुलिस-पब्लिक सहयोग समिति का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक के रूप में इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह, अध्यक्ष के रूप में नीरद भंडारी, उपाध्यक्ष के रूप में मो नौशाद, सचिव के रूप में सुशील मरांडी, संयुक्त सचिव के रूप में फिरोज अंसारी तथा कोषाध्यक्ष के रूप में सुनीता मरांडी को चुना गया.
बैठक में एसआई धर्मवीर सिंह, एमपी कर्मा, एएसआइ मनोज मिश्रा, शशिकांत ठाकुर, विजय सिंह के अलावा भाजपा के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सोहराब मिंया, ग्रामप्रधान हरेन पाल, सुधीर कुमार पाल, बाबूजी मुर्मू, सुनील टुडू, माधव नंदन प्रसाद, सलीम मरांडी, रामलाल हेम्ब्रम, कैराबनी मुखिया पवन गृही, सरोज हांसदा, मुड़भंगा के वार्ड सदस्य जिया पाल आदि मौजूद थे.