रानीश्वर के पांच पंसे निलंबित व पांच को शो कॉज

रानीश्वर : गुरुवार को रानीश्वर प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में डीसी मुकेश कुमार ने आसनबनी, बांसकुली, महुलबना, पाटजोर, शादीपुर, धनभासा में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति अत्यन्त ही दयनीय पायी थी, जिसके बाद जिला पंचायतराज पदाधिकारी ने उक्त पंचायत के पंचायत सचिव से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:59 AM

रानीश्वर : गुरुवार को रानीश्वर प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में डीसी मुकेश कुमार ने आसनबनी, बांसकुली, महुलबना, पाटजोर, शादीपुर, धनभासा में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति अत्यन्त ही दयनीय पायी थी, जिसके बाद जिला पंचायतराज पदाधिकारी ने उक्त पंचायत के पंचायत सचिव से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. जबकि वृंदाबनी, कुमिरदाहा, सालतोला, सुखजोरा, तालडंगा में एक भी आवास पूर्ण ना होने की स्थिति में इन पंचायतों के पंचायत सचिव के कर्तव्यहीनता, कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्च अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

Next Article

Exit mobile version