लूटकांड में भागलपुर के सात गिरफ्तार

कार्रवाई. बिहार-झारखंड में कई अपराधों में संलिप्तता की बात स्वीकारी हंसडीहा थाना क्षेत्र से धरे गये सभी हंसडीहा(दुमका) : बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके से पिकअप वाहन के लूट के मामले में दुमका जिले के हंसडीहा थाना पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुमका जिले के विभिन्न कांडों के अलावा बिहार के नवगछिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 6:01 AM

कार्रवाई. बिहार-झारखंड में कई अपराधों में संलिप्तता की बात स्वीकारी

हंसडीहा थाना क्षेत्र से धरे गये सभी
हंसडीहा(दुमका) : बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके से पिकअप वाहन के लूट के मामले में दुमका जिले के हंसडीहा थाना पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुमका जिले के विभिन्न कांडों के अलावा बिहार के नवगछिया एवं बांका के इलाके में बड़े एवं छोटे वाहनों की लूट व डकैती के कांडों में इनकी संलिप्तता उजागर हुई है. इन अपराधकर्मियों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. इस लूटकांड के उद‍्भेदन के लिए एसपी मयूर पटेल ने हंसडीहा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी,
जिसमें हंसडीहा थाना प्रभारी शैलेंद्र पांडेय एवं सरैयाहाट थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह शामिल किये गये थे. अनुसंधान के क्रम में इस टीम के हत्थे पहले अपराधी के रुप में सूरज मंडल आया. उससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की,तो उसने सारे सहयोगियों का नाम उजागर कर दिया, जिसके बाद गिरोह के सारे के सारे सदस्य धरे गये.
ट्रक लूट कांडों में भी संलिप्त
इन अपराधियों ने हंसडीहा थाना कांड संख्या 129/2016 तथा कांड संख्या 44/2017 में ट्रक लूट की वारदात में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर हंसडीहा थाना कांड संख्या 99/2017 में लूटे गये दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. घटना को अंजाम देने के लिए इस गिरोह द्वारा इस्तेमाल में लायी गयी लाल रंग की सूमो गोल्ड गाड़ी तथा लूटे गये पिक अप भान के ऑनर बुक की फोटोकापी बरामद हुई है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. सूरज मंडल (25)मीराचक, जीरोमाइल, भागलपुर
2. दिनेश पासवान(37)खीरीबांध, जगदीशपुर, भागलपुर
3. डबलू पासवान(30)सदनपुर, मधुसुदनपुर, भागलपुर
4. आजाद यादव(22)मधुसुदनपुर, भागलपुर
5. हीरा कुमार(22)मीराचक, जीरोमाइल, भागलपुर
6. मुकेश कुमार(23)मीराचक, जीरोमाइल, भागलपुर
7. चंदन कुमार(24)अशोक मंडल, दाउतबाट, हबीबपुर, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version