दुमका : पशु व्यापारी से बाइक व नकद डेढ़ लाख की छिनतई

दुमका कोर्ट / सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरैयाहाट-चंदुबथान पंचायत भवन जंगल के निकट शुक्रवार की शाम तीन अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार पशु व्यवसायी का पीछा कर उसे रोकवाया और उसके साथ मारपीट की. उसकी मोटरसाइकिल व डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिये. जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 5:29 AM

दुमका कोर्ट / सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरैयाहाट-चंदुबथान पंचायत भवन जंगल के निकट शुक्रवार की शाम तीन अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार पशु व्यवसायी का पीछा कर उसे रोकवाया और उसके साथ मारपीट की. उसकी मोटरसाइकिल व डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिये.

जानकारी के मुताबिक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव का कलाम शेख अपने पिता के साथ दुमका से मवेशी बेच कर ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच 04 एल 4498) पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इतने में चन्दुबथान जंगल के समीप पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने धमकी देते हुए उसे रोक लिया. गाड़ी की चाबी मांगी.

पशु व्यवसायी से बाइक…
चाबी नहीं देने पर लोहे के रड से मारपीट करने लगे और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये. मोटरसाइकिल की डिक्की में नकद डेढ़ लाख रुपये थे. घटना की जानकारी पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पड़ताल की. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पशु व्यवसायी मो कलाम ने तीनों अपराधियों का हुलिया और उनके द्वारा लूटपाट के लिए प्रयुक्त की गयी डिस्कवर मोटरसाइकिल के बारे में भी सूचना दी है.
पथरा गांव का कलाम पिता संग मवेशी बेच कर बाइक से घर लौट रहे थे
चंदुबथान जंगल में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने जबरन गाड़ी रोकी
बाइक ले भागे, डिक्की में थे डेढ़ लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version