खलिहान में आग से 100 क्विंटल धान राख
हादसा. रामगढ़ के ठाड़ीहाट गांव की है घटना सदर प्रखंड के कुड़ूमपहाड़ी गांव में आग से 10 बीघा खेत का धान जला पंप सेट से आग बुझा कर ग्रामीणों ने कई खलिहान को जलने से बचाया दुमका/ रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट पंचायत के ठाड़ीहाट गांव में सोमवार सुबह एक खलिहान में आग लगने […]
हादसा. रामगढ़ के ठाड़ीहाट गांव की है घटना
सदर प्रखंड के कुड़ूमपहाड़ी गांव में आग से 10 बीघा खेत का धान जला
पंप सेट से आग बुझा कर ग्रामीणों ने कई खलिहान को जलने से बचाया
दुमका/ रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट पंचायत के ठाड़ीहाट गांव में सोमवार सुबह एक खलिहान में आग लगने से करीब 100 क्विंटल धान जलकर राख हो गया है. किसान घनश्याम सेन व राजकुमार सेन ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे खलिहान गया, तो सब ठीक था. कुछ घंटे बात चरवाहे ने सूचना दी कि खलिहान में आग लग गयी है. जब तक खलिहान पहुंचते तब तक भीषण आग लग चुकी थी. पंप सेट के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास भी किया. तब तक अधिकांश धान जल कर राख हो चुका था.
घनश्याम सेन ने बताया कि लगभग 100 क्विंटल धान जल कर राख हो गया है. खबर की जानकारी मिलते ही भाजपा पूर्वी बेल्ट के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गुप्ता और ठाड़ीहाट मुखिया ने घटना स्थल पहुंचे कर सरकार से क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं सदर प्रखंड के घासीपुर पंचायत अंतर्गत कुड़ूमपहाड़ी गांव में भी एक खलिहान में आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे 10 बीघा खेत का धान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गणेश मुर्मू के खलिहान में रविवार देर रात ही आग लगी थी. जब तक सभी को जानकारी मिलती. तब तक धान जल कर राख हो गया.