हादसा. दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर कोरैया गांव के पास क्रेटा व इंडिका में हुई टक्कर
Advertisement
दो स्कूली छात्रा समेत सात घायल
हादसा. दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर कोरैया गांव के पास क्रेटा व इंडिका में हुई टक्कर घायलों में भागलपुर तिलकामांझी के रहनेवाले पिता-पुत्र भी शामिल राजकीय बुनियादी विद्यालय कोरैया की छात्रा खुशी कुमारी रेफर इंडिका में सवार पाकुड़ के अनुराग व साहिबगंज के संजय सोरेन भी जख्मी दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर कोरैया गांव के […]
घायलों में भागलपुर तिलकामांझी के रहनेवाले पिता-पुत्र भी शामिल
राजकीय बुनियादी विद्यालय कोरैया की छात्रा खुशी कुमारी रेफर
इंडिका में सवार पाकुड़ के अनुराग व साहिबगंज के संजय सोरेन भी जख्मी
दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर कोरैया गांव के पास क्रेटा व इंडिका गाड़ी के बीच हुई टक्कर से दोनों वाहनों में सवार पांच लोग समेत स्कूल से पैदल घर जा रही दो छात्रा घायल हो गयीं. सभी घायलों को दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से एक स्कूली छात्रा खुशी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ की ओर से क्रेटा (जेएच 15 पी 7783) भागलपुर जा रही थी1 वहीं इंडिका गाड़ी दुमका से गुहियाजोरी की ओर जा रही थी.
इसी दौरान दोनों में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. टक्कर की वजह से सड़क के किनारे पैदल चल रही दो छात्राएं खुशबू कुमारी व खुशी कुमारी इसकी चपेट में आ गयी. दोनों वाहनों में सवार पांच लोग भी घायल हो गये. जिन्हें मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक क्रेटा में अजय कुमार भगत, उनकी पत्नी, बेटे सुजय कुमार और बेटी रुचि सवार थे. सभी भागलपुर में तिलकामांझी राजवीर टॉवर जा रहे थे. क्रेटा को उनका ड्राइवर शमशेर खान चला रहा था. हादसे में अजय के हाथ-पैर टूट गयी है. वहीं बेटे सुजय को चेहरे में चोट आयी है. जबकि इंडिका में सवार पाकुड़ के इनोसेंट मरांडी व सत्यम मरांडी भी घायल हो गये. इस कार में विजयपुर का अनुराग मरांडी, साहिबगंज का संजय सोरेन भी सवार थे. इनोसेंट व सत्यम का भी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजकीय बुनियादी विद्यालय कोरैया की घायल दोनों छात्राएं खूशबु कुमारी व खुशी कुमारी को काफी चोट है. खुशी को अंदरूनी चोट लगी है. एक साथ सात घायलों के पहुंचने के बाद सदर अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement