जिले में मौसम का बदला मिजाज, ठंड के तेवर चढ़े

दुमका : पिछले दो दिनों से बूंदा-बांदी व बादल छाये रहने से उपराजधानी दुमका का तापमान गिरा है. बूंदाबांदी के बाद मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं और इसी के साथ ठंड की जवानी चढ़नी शुरू हो गयी है. कल तक जो लोग टी-शर्ट पहन कर घूम रहे थे. आज वे ऊंनी कपड़ोंमें घूमते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 6:00 AM
दुमका : पिछले दो दिनों से बूंदा-बांदी व बादल छाये रहने से उपराजधानी दुमका का तापमान गिरा है. बूंदाबांदी के बाद मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं और इसी के साथ ठंड की जवानी चढ़नी शुरू हो गयी है.
कल तक जो लोग टी-शर्ट पहन कर घूम रहे थे. आज वे ऊंनी कपड़ोंमें घूमते नजर आने लगे हैं. वहीं बाजार में गर्मी आ गयी है. बढ़ते ठंड की वजह से बाजार में रूम हीटर, हीट कर्न्वटर और गीजर की मांग काफी हद तक बढ़ गयी है. पिछले दो-तीन दिनों में इसकी बिक्री में अचानक उछाल आया है. बाजार में रूम हीटर व हीट कन्वर्टर के दो दर्जन ब्रांड तथा 20-22 डिजाइनों में उपलब्ध है, जबकि गीजर के क्रॉम्पटन ग्रीव्स, उषा, बजाज, हेवेल्स, जैक्वार, वीनस, एओ स्मिथ, केनस्टार समेत दर्जन भर अधिक ब्रांड और दर्जनों मॉडल उपलब्ध हैं. एक से तीन लीटर की क्षमता वाला गीजर 2500 रुपये से 4500 रुपये में उपलब्ध है. इसे किचन जैसे स्थानों पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
तो 5 से 25 लीटर की क्षमता वाले गीजर बाथरूम में. जो 7 से 15 हजार रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. वहीं छोटे कमरे या आफिस वगैरह के लिए रूम हीटर 450 रुपये से 4500 रुपये तक तथा ब्लोवर 1050 रुपये से 2500 रुपये तक उपलब्ध हैं. वहीं गर्म कपड़े की भी दुकानें सज गयी है. खराब मौसम के कारण देर शाम होते ही बाजार में वीरानी छा गयी.

Next Article

Exit mobile version