बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत गरडा अमराकुंडा अंतर्गत खवासपुर गांव की एक विवाहिता ने मधुबन गांव के रहनेवाले सुरेश महतो पर रास्ते में रोक कर बदसलुकी करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को दिये लिखित शिकायत में बताया कि वह बांधडीह हाट से सात बजे संध्या सास व ददिया सास के साथ घर जा रही थी.
रास्ते में आरोपी युवक ने टार्च की मांग कर साथ चलने की बात कही और युवक पकड़ कर गलत नीयत से झाड़ी की ओर ले जाने का प्रयास किया. महिला द्वारा चिल्लाने पर युवक भाग गया. पुलिस ने भादवि की धारा 341, 323, 354 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस जांच में लगी है.