चेकडैम निर्माण में अनियमितता का आरोप

कीचड़ हटाये बिना फ्लोर ढलाई करने का मामला, ग्रामीणों ने जताया विरोध जामा : प्रखंड अंतर्गत तपसी पंचायत के कामुडुमरिया व तपसी गांव के बीच लाठीजोरिया में लघु सिंचाई विभाग से बन रहे चेक डैम निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. कार्यकारी एजेंसी द्वारा फ्लोर ढलाई बिना कीचड़ हटाये करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 5:47 AM

कीचड़ हटाये बिना फ्लोर ढलाई करने का मामला, ग्रामीणों ने जताया विरोध

जामा : प्रखंड अंतर्गत तपसी पंचायत के कामुडुमरिया व तपसी गांव के बीच लाठीजोरिया में लघु सिंचाई विभाग से बन रहे चेक डैम निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. कार्यकारी एजेंसी द्वारा फ्लोर ढलाई बिना कीचड़ हटाये करने की कही है. ग्रामीणों ने बताया कि चेकडैम में फ्लोर ढलाई के बाद चैनल वाल व विंग वाल जोड़ाई कार्य में बोल्डर जोड़ने एवं मेटल पेकिंग में सीमेंट नहीं लगाया जा रहा है. मैटल के उपर सीमेंट का हल्का परत डाल मुख्य दीवाल खड़ा किया जा रहा है.
विंग वाल में भी वही हाल है. ग्रामीणों ने घटिया काम करने एंव गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि नीचे फ्लोर ढलाई करते समय फ्लोर में पड़े कीचड़ को भी नहीं हटाया गया है. कनीय अभियंता मिथलेस कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फ्लोर से कीचड़ की सफाई कर दी गयी है. आरोप लगानेवालों में उपमुखिया मणिकांत दर्वे, हरि किस्कू, गुड्डू पंडित, धनजंय राय, संजीव पंडित, नारायण पंडित, जयनाथ पंडित, महेश दर्वे, सोम टुडू, बबलू टुडू, धनजंय पंडित, बास्की पंडित, कैलाश मंडल, तारणी पंडित आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version