2018 तक राज्य में भगवा क्रांति : रघुवर

दुमका. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गांधी मैदान में रविवार को भाजपा एसटी मोरचा के चलें गांव की ओर कार्यक्रम के समापन के मौके पर कहा : हमारी सरकार 2018 तक इस राज्य में भगवा क्रांति लाने जा रही है. इसका दूसरा अर्थ नहीं लगायेंगे. उन्होंने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि भगवा का मतलब, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 8:27 AM

दुमका. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गांधी मैदान में रविवार को भाजपा एसटी मोरचा के चलें गांव की ओर कार्यक्रम के समापन के मौके पर कहा : हमारी सरकार 2018 तक इस राज्य में भगवा क्रांति लाने जा रही है. इसका दूसरा अर्थ नहीं लगायेंगे. उन्होंने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि भगवा का मतलब, बल्ब का कलर भी इसी रंग का होता है. इसलिए हमारी सरकार 2018 दिसंबर तक गांव हो या शहर या पहाड़ी इलाके के गांव, हर जगह बिजली पहुंचायेगी. यह सरकार का प्रण है.

Next Article

Exit mobile version