दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा चौक के समीप मंगलवार सुबह मारुति व हाइवा के आमने सामने भिड़ंत में मारुति ओमनी क्षतिग्रस्त व एक व्यक्ति घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि तेज गति से हाइवा फतेहपुर की ओर से दुमका जा रहा था. दुमका से आ रही मारुति से टक्कर हो गयी. इसमें मारुति अगला हिस्सा पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया. एक व्यक्ति घायल होने की भी सूचना है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए दुमका ले जाया गया है.
घटना एडीबी मुख्य सड़क के गोकबंधा चौक के समीप हुई है.इसके बाद अज्ञात हाइवा फरार हो गया है, क्षतिग्रस्त मारुति वैन एडीबी सड़क किनारेे गोलबंधा चौक के समीप पड़ा हुआ है. घटना स्थल में मसलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामजी सिंह पहुचंकर घटना से अवगत होकर ग्रामीण पुलिस को गाड़ी के देख रेख में लगाया गया.जब पुलिस घटना स्थल पहंची उस समय मारुति वैन में कोई भी नही था.आस पास के ग्रामीण मौजूद थे.