कोर्ट में उलझे एक-दूसरे पर केस करने वाले दंपती
दुमका कोर्ट : व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को भरण-पोषण संबंधित वाद को लेकर पहुंचे एक दंपती देखते ही देखते आपस में उलझ गये. नौबत खींचातानी और गाली-गलौज तक पहुंच गयी. न्यायालय परिसर में मौजूद भीड़ ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के रानी दासी नामक महिला ने एक […]
दुमका कोर्ट : व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को भरण-पोषण संबंधित वाद को लेकर पहुंचे एक दंपती देखते ही देखते आपस में उलझ गये. नौबत खींचातानी और गाली-गलौज तक पहुंच गयी. न्यायालय परिसर में मौजूद भीड़ ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के रानी दासी नामक महिला ने एक मुस्लिम युवक से शादी की है.
शादी के दो साल बाद विवाद के कारण दोनों के बीच संबंध खराब हो गया. महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और कुटुंब न्यायालय में भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया हुआ है. बुधवार को महिला दहेज उत्पीड़न मामले की जानकारी लेने के लिए कोर्ट पहुंची थी. अचानक सामने पति को देख कर उसका गुस्सा भड़क गया. दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. विवाद को देख कर लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि लोगों ने बीच बचाव करा कर मामला शांत कराया.