बूथ नंबर 101 पर पहले तीन घंटे में पड़े महज चार वोट
शिकारीपाड़ा : बूथ नंबर 100 प्राथमिक विद्यालय जामकांदर में 9:40 बजे तक 42 मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि 11:30 बजे तक 112 मतदाताओं ने और अपराह्न् 3 बजे तक 313 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बूथ नंबर 101 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल असना में मतदान का शुरुआती रुझान बड़ा खराब रहा, पहले […]
शिकारीपाड़ा : बूथ नंबर 100 प्राथमिक विद्यालय जामकांदर में 9:40 बजे तक 42 मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि 11:30 बजे तक 112 मतदाताओं ने और अपराह्न् 3 बजे तक 313 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बूथ नंबर 101 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल असना में मतदान का शुरुआती रुझान बड़ा खराब रहा, पहले तीन घंटे में महज चार वोट ही पड़ सके थे.
हालांकि यह स्थिति 11:10 बजे तक कुछ सुधरी और इस समय तक 29 लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया था. अपराह्न् एक बजे तक इस बूथ में 60 मतदाताओं ने तथा अपराह्न् तीन बजे तक चुनाव समाप्ति तक 121 मतदाताओं ने वोट डाला था.